949 रूपये का HMD कंपनी का Keypad Phone हुआ लॉन्च, मिलेगी 1 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी

Keypad Phone: भारत की बहुत बड़ी जनसंख्या अभी भी कीपैड फोन का इस्तेमाल करती है जो कम पढ़े-लिखे बुजुर्ग युवा होते हैं। वह अक्सर ही कीबोर्ड फोन का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं क्योंकि स्मार्टफोन का उपयोग करना उन्हें काफी परेशानी भरा लगता है। अगर आप भी एक कीपैड फोन की तलाश में है तो HMD कंपनी द्वारा दो नए कीपैड फोन लॉन्च किए गए हैं।

HMD 100 and 101 Keypad Phone

सबसे कम कीमत में लॉन्च हुआ है यह कीपैड फोन मात्र ₹949 रुपए का है जो आपको ग्रे और रेड कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है। वहीं HMD 101 मोबाइल की कीमत 1049 रुपए रहने वाली है। दोनों ही कम बजट के कीपैड फोन है जो सस्ते होने के साथ ही टिकाऊ और लंबे चलने वाले फोन हैं। आप यह फोन ऑफलाइन स्टोर ई-कॉमर्स प्लेटफार्म आदि से खरीद सकते हैं।

HMD 100 Hardware and Battery

₹1000 जैसे कम बजट में मिलने वाला यह है कीपैड फोन बहुत ही मजबूत आने वाला है। आप अपने रोजमर्रा के जीवन में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसको इतना मजबूत बनाया गया है कि हाथ से छूटकर गिरने पर भी इसे कुछ नहीं होगा।

इस फोन में आपको 800mAh की बैटरी मिल जाती है जिसे एक बार चार्ज करने पर आप पूरा दिन आराम से बात करते हुए निकल सकते हैं। अगर आप बहुत कम इसका उपयोग करेंगे तो इसकी बैटरी 3 से 5 दिन तक भी चल जाएगी ।

Other Specification

इन दोनों ही कीपैड फोन में आपको वायरलेस एफएम रेडियो मिल जाता है जिससे आप दिन भर इसमें गाने भी सुन सकते हैं। इसके साथ ही फोन में Phone Talker फीचर दिया गया है, जिससे आप बोलकर फोन में विभिन्न कम कर सकते हैं।

इस फोन में आपको ड्यूल एलइडी टॉर्च मिल जाती है जो आपकी रोजमर्रा की जीवन में काफी उपयोगी साबित होगी। कंपनी द्वारा इसमें ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा भी दी गई है। साथ ही 1 साल की रिप्लेसमेंट गारंटी भी दी जा रही है।

Leave a Comment