iQOO Z9x नाम का एक नया स्मार्टफोन मार्केट में आ चुका है। यह स्मार्टफोन 15000 की सेगमेंट का एक नया स्मार्टफोन है। यह तीन वेरिएंट में उपलब्ध है 6GB रैम 128 जीबी स्टोरेज के लिए यह ज्यादा वैल्यू फॉर मनी है। यह तीन वेरिएंट में उपलब्ध है जो की 4GB रैम 128GB स्टोरेज 6GB राम 128GB स्टोरेज और 8GB रैम 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
यह ब्लॉग में क्या क्या है ?
- iqoo z9x 5g price in india
- iqoo z9x 5g specifications
- iqoo z9x 5g launch date in india
- iqoo z9x 5g antutu score
- iqoo z9x 5g launch date in india price
- iqoo z9x 5g battery
- iqoo z9x 5g expected price
- iqoo z9x 5g comes with india’s slimmest battery
iqoo z9 5g
iQOO Z9x स्मार्टफोन में स्नैपड्रेगन का 6 जेन 1 प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 6000 mAh बैटरी, 120 हेरिटेज डिस्प्ले, ip64 रेटिंग, ड्यूल स्टूडियो स्पीकर, 1000 nits डिस्प्ले ब्राइटनेस, एंड्रॉयड 14 के साथ 44 watt फ्लैश चार्जर भी दिया गया है।
iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और विशेषताएं
iQOO Z9x स्मार्टफोन स्नैपड्रेगन की पावरफुल प्रोसेसर के साथ आता है जिसका अंतूतू स्कोर करीब 5 लाख 60000 है। आज के समय के हिसाब से यह 15000 की सेगमेंट में आने वाला एक बेहतरीन प्रोसेसर है। यह प्रोसेसर डायमंड सिटी 6100+प्रोसेसर जो की 6 नैनोमीटर पर आता है जिसका अंतूतू स्कूल 410000 है और स्नैपड्रगन 4 जेन 2 प्रोसेसर जिसका अंतूतू स्कोर 426000 है से काफी बेहतर है।
इस स्मार्टफोन में 2 साल का एंड्राइड अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट कंपनी की तरफ से दिया जाएगा। यह पहले से ही एंड्रॉयड 14 पर आता है तो अपडेट के बाद यहां एंड्रॉयड 16 तक जाएगा।
iQOO Z9x key specifications:
- Operating System (OS): Funtouch OS 14 based on Android 14
- RAM: 6 GB
- Dimensions: 16.6 x 7.6 x 0.8 cm
- Weight: 199 g
- Battery: 6000mAh Lithium Ion
- Special features: Fast Charging Support, IP64 Dust & Water Resistant, Dual Stereo Speakers
- Other features: Wireless display, touchscreen, rear and front camera, 3.5 mm headphone jack, etc.
इस स्मार्टफोन में दो सिम कार्ड लगा सकते हैं। यह स्मार्टफोन फोन 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ आता है तो यह आपको करीब डेढ़ से 2 दिन का बैटरी बैकअप दे सकता है।
iQOO Z9x के खास फीचर्स और विशेषताएं बुलेट प्वाइंट के साथ
- प्रोसेसर: यह स्मार्टफोन स्नैपड्रेगन के 6 जेन 1 प्रोसेसर के साथ आता है, जो एक मिड रेंज प्रोसेसर है जो बड़े ही आसानी से आपके प्रतिदिन की टास्क को पूरा कर सकता है। इस फोन का अंतूतू स्कोर 5 लाख 60000 है। जिससे इस प्रोसेसर की क्षमता का अंदाज लगाया जा सकता है। यह स्कोर यह बताता है कि इस फोन में गेम खेलने या अन्य दूसरे एप्लीकेशन को आसानी से चलाने में कोई भी समस्या नहीं होगी।
- बैटरी: यह स्मार्टफोन 6000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है जो कि सुनिश्चित करता है कि यह एक बार चार्ज करने पर करीब डेढ़ से 2 दिन तक चल जाएगा। यदि फोन डिस्चार्ज भी होता है तो उसे चार्ज करने के लिए 44 वाट का चार्जर दिया गया है। आपका फोन डिस्चार्ज होने पर यह फोन को करीब 1 घंटे में फुल चार्ज कर सकता है।
- डिस्प्ले: iQOO Z9x स्मार्टफोन 6.72 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है जो की यूट्यूब पर वीडियो देखने या फिर गेम खेलने के लिए एक अच्छा आकार माना जाता है। स्मार्टफोन का रिफ्रेश रेट 120 Hz है जो की स्क्रोल करने के टाइम पर काफी स्मूथ होने का आभास दिलाता है। फोन का रेजोल्यूशन 2408 * 1080 है। साथ ही इसमें 1000 nits की पिक ब्राइटनेस के साथ आने के कारण यह डिस्प्ले यदि आप सीधे धूप में भी उपयोग करते हैं तो भी आपको अच्छी तरह से दिखाई देगा। Ip64 की रेटिंग यह सुनिश्चित करता है कि आपका स्मार्टफोन थोड़ा बहुत धूल मिट्टी या पानी में गिर जाने पर भी खराब नहीं होगा।
- स्पीकर्स: इसमें डुअल स्टूडियो स्पीकर दिया गया है जिससे आपकी म्यूजिक सुनने की क्वालिटी काफी अच्छी हो जाती है।
- ऑपरेटिंग सिस्टम: यह स्मार्टफोन फनटच os 14 के साथ आता है जो कि एंड्रायड 14 पर आधारित है इस स्मार्टफोन में आपको 2 साल का एंड्राइड अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिल जाएगा। जैसा की कंपनी ने वायदा किया है।
जब से यह फोन लॉन्च हुआ है तब से इसकी प्राइस अभी तक नीचे नहीं गई है यदि आपको जल्दी ना हो तो इसके प्राइस ड्रॉप होने तक का इंतजार जरूर कीजिए हो सकता है कुछ समय बाद ही इसका प्राइस नीचे जाए तब आपके लिए यह स्मार्टफोन खरीदना ज्यादा बेहतर होगा।
iQOO Z9x स्मार्टफोन में 3.5 एमएम का ऑडियो जैक दिया गया है। जिसमें आप अपना वायर वाला एयरफोन लगा सकते हैं। इसका मैन्युफैक्चरर वीवो मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है। इस स्मार्टफोन का आइटम मॉडल नंबर I2219 है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ वाई-फाई और यूएसबी की सुविधा दी गई है।
यह 21 मई 2024 को पहली बार अवेलेबल हुआ।