Elista 4K Google TV: भारतीय मार्केट में Elista टीवी ब्रांड ने धीरे-धीरे अपनी अच्छी पहचान बना ली है। अब तीन नए प्रीमियम 4K मॉडल टीवी को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। भारतीय लोगों की पसंद के हिसाब से यह तीनों मॉडल बहुत ही अच्छे होने वाले हैं। 65 इंच से लेकर 85 इंच के मॉडल में यह तीनों टीवी उपलब्ध है जिनमें आपको बहुत ही पतली बजल लेस डिस्प्ले मिलते हैं, साथ ही बहुत सारे अच्छे फीचर्स भी मिल जाते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
Elista TDU85GA
यह एक 85 इंच का 4K अल्ट्रा एचडी पैनल वाला टीवी रहने वाला है। इसमें आपको 2GB रैम और 16GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिल जाता है। इस टीवी में आपको 3 HDMI Port मिल जाती है साथ ही HDR10, Dolby Audio जैसे कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। आप अपने घर पर ही थिएटर जैसी क्वालिटी का मजा ले सकते हैं। इसमें आपको गूगल असिस्टेंट और वॉइस कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है, इसकी कीमत 1184500 है।
Elista TDU75GA
यह मॉडल 75 इंच की 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले के साथ आता है, यहां पर आपको गूगल टीवी का इंटरफेस देखने को मिलता है। साथ ही डॉल्बी ऑडियो और बेहतरीन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं। मेजर लिस्ट स्क्रीन होने की वजह से आपकी लिविंग रूम में या बेडरूम में यह एक प्रीमियम एक्सपीरियंस आपको दे सकता है, इसकी कीमत 138500 है।
Elista TDU65GA
एलिस्ता का यह है मॉडल 65 इंच की 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें आपको Dual Band वाई-फाई, 2GB रैम, 16gb इंटरनल स्टोरेज, क्रोमकास्ट, डॉल्बी ऑडियो जैसे कमाल के फीचर्स मिल जाते हैं। इन सभी फीचर्स के साथ लिविंग रूम में यह आपके लिए बेहतरीन टीवी बन जाता है। इसका प्राइस कंपनी द्वारा 73990 रुपए रखा गया है।
आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि एलिस्ता टीवी की यह सीरीज आंध्र प्रदेश राज्य में मैन्युफैक्चर की गई है। इसी वजह से आप इस मेड इन इंडिया भी कह सकते हैं। जल्द ही यह कंपनी अपना दूसरा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी भारत में स्थापित करने वाली है। स्मार्ट टीवी के लिए यह है आपका आपका ऑप्शन साबित हो सकता है।