OnePlus 13 vs Galaxy S26 vs iPhone 17: साल 2026 में बहुत सारे फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा में है वनप्लस 13, गैलेक्सी s26 और आईफोन 17 इन तीनों ही स्मार्टफोन में से कौन सा फ्लैगशिप स्मार्टफोन सबसे ज्यादा बेहतर रहेगा। चलिए उनकी स्पेसिफिकेशन की एक तुलना करके देखते हैं।
Display and Design
वनप्लस 13 की डिस्प्ले 6.82 इंच की रहने वाली है, वही गैलेक्सी s26 की डिस्प्ले 6.1 से लेकर 6.3 इंच की रेंज में हो सकती है। यह दोनों डिस्प्ले अमोलेड पैनल पर बनी होगी। वही आईफोन 17 की डिस्प्ले 6.3 इंच की होगी जो एक OLED पैनल पर बनी डिस्प्ले होगी, तीनों ही स्मार्टफोन में 120 की रिफ्रेश रेट मिलेगी।
Performance
वनप्लस 13 स्मार्टफोन में आपको 24gb रैम और 1tb तक का स्टोरेज मिल सकता है। वही बात करें गैलेक्सी s26 की तो इसमें Samsung’s Exynos 2600 प्रोसेसर मिल जाता है। आईफोन 17 की बात करें तो इसमें A19 Bionic processor मिल जाता है।
Camera
वनप्लस 13 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा आपको मिल जाएगा, तो वही सैमसंग गैलेक्सी s26 में भी आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल जाता है। आईफोन 17 में आपको बैक पैनल पर ड्यूल 48 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप देखने को मिलता है।
Battery
वनप्लस 13 में आपको 6000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है जो 100 वोट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी गैलेक्सी s26 में आपको 5000 माह की बैटरी देखने को मिल सकती है। वही आईफोन 17 में आपको पावरफुल बैटरी देखने को मिलेगी।
इसके अलावा भी इन तीनों ही स्मार्टफोन में बहुत सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे जिनकी जानकारी अभी नहीं है। आपकी इन तीनों स्मार्टफोन को लेकर क्या विचार हैं हमें कमेंट करके इसके बारे में जरूर बताएं।